बांदा :रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के जच्चाबच्चा वार्ड से बुधवार को लापता प्रसूता का गुरुवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में ही नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ. मृतका के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच कर करवाई का परजनों को आश्वासन दिया.
आरोप-लापता महिला की नहीं की गई तलाश
परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि महिला बुधवार से लापता थी. इसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी महिला की गंभीरता पूर्वक खोज नहीं की गई. जिसके चलते यह घटना हो गई. परिजनों ने इस पूरे मामले को लेकर कई तरह की आशंका भी व्यक्त की है. पुलिस ने घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वही इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
सीसीटीवी फुटेज में वार्ड से निकलते दिखाई दी
पुलिस की छानबीन में वार्ड से महिला के बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लेकिन इसके बाद महिला के बारे में किसी को पता ही नहीं चल सका. जबकि वह मेडिकल कॉलेज के कैंपस के अंदर ही पड़ी रही. यानी यह कहा जा सकता है कि महिला की गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया गया. यही कारण है कि परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और घंटों हंगामा किया. बता दें कि महिला अतर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.