उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: प्रेमी ने की महिला के बेटे की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार - बांदा में बच्चे की हत्या

यूपी के बांदा में महिला के प्रेमी ने उसके बच्चे की कुएं में फेंककर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

By

Published : Nov 13, 2020, 2:43 AM IST

बांदा:जिले में गुरुवार को एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ. बुधवार को एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. इस मामले में शक के आधार पर जब पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया तो पता चला कि इस युवक ने बच्चे की कुएं में फेंककर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

बुधवार से गायब था बच्चा
शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में गुरुवार शाम पप्पू माली नाम के युवक को पुलिस हिरासत में लेकर एक कुएं के पास पहुंची. कुएं में तलाश करने के बाद बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ. यह बच्चा अपनी मां के साथ शहर के आवास विकास कॉलोनी में रहता था जो बुधवार से लापता था. पप्पू माली ने इस बच्चे की हत्या कर दी थी.

बच्चे की मां से आरोपी युवक का प्रेम सम्बन्ध था और वह इसके साथ लगभग 3 साल से रह रही थी. 10 दिन पहले किसी बात पर महिला का पप्पू माली से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह अपने 4 बच्चों को लेकर वहां से चली आई थी और अपने घर में रहने लगी थी. बुधवार को पप्पू माली महिला को अपने साथ ले जाने आया लेकिन महिला ने जाने से मना कर दिया.

पप्पू माली उसके बच्चे को चोरी छिपे वहां से लेकर चला आया. जब महिला को अपने बच्चे के बारे में जानकारी नहीं मिली तो उसके पुलिस चौकी ने गुमशुदगी की बात बताई व पप्पू माली पर शक जाहिर किया. गुरुवार को पुलिस ने पप्पू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या किए जाने का जुर्म कबूला कर लिया.

छोड़कर जाने से क्षुब्ध होकर प्रेमी ने की हत्या

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि महिला अपने प्रेमी पप्पू माली के साथ पिछले 2 या 3 सालों से रह रही थी. इन दोनों लोगों में आपस में किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले मतभेद हो गया था. इसके बाद महिला अपने बच्चों को लेकर अपने घर वापस आ गई. इसी बात से क्षुब्ध होकर उसके प्रेमी ने उसके बेटे की हत्या कर दी. फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details