उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में पहले रेप फिर हत्या, पीड़िता के परिजनों संग महिला कांग्रेस संगठन ने दिया धरना - murder a girl after rape in banda

यूपी के बांदा जिले में 10 जुलाई को रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव पड़ा मिला था. मामले में पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है. जिसके बाद सोमवार को महिला कांग्रेस कमेटी और सामाजिक संगठन के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की.

धरने पर बैठे पीड़िता के परिजन.

By

Published : Aug 26, 2019, 10:06 PM IST

बांदा: मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां बीती 10 जुलाई को रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव मिला था. मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज महिला कांग्रेस कमेटी और सामाजिक संगठन के लोग पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. धरने पर बैठे लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

मामले की जानकारी देती मृतका की मां.

ये भी पढ़ें- G-7 समिट में शरीक होंगे PM मोदी, ट्रंप से होगी मुलाकात

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया पुल के पास का है.
  • जहां बीती 10 जुलाई को रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव मिला था.
  • मृतका के परिजनों ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर युवती को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया था.
  • परिजनों का कहना है पड़ोसियों ने युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी.
  • जिसके बाद परिजनों आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी.
  • जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी.
  • मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
  • सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ महिला कांग्रेस कमेटी और सामाजिक संगठन के लोगों धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया.
  • धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
  • साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

मृतका की मां ने कहा-
10 अगस्त को मोहल्ले के कुछ लोग लड़की को अपने साथ ले गए थे. उन्होंने किशोरी के साथ दुराचार किया और उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details