बांदा :जिले में मंगलवार को नगर पालिका के सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंप समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की. वहीं सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर इनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया, तो नगरपालिका का घेराव कर सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे.
अधिकारियों के खिलाफ शोषण का आरोप
मंगलवार को सुबह बांदा नगरपालिका के सैकड़ों सफाई कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
सभी कर्मचारियों की एक पाली में ड्यूटी लगाई जाए
प्रदर्शन करने आए सफाई कर्मचारियों ने बताया कि जिलाधिकारी से हमारी मांग है कि सभी कर्मचारियों की एक पाली में ड्यूटी लगाई जाए, जोकि दो पाली में ली जा रही है. अभी तक हमारी सुबह ड्यूटी लगा दी जाती थी, जिससे हम अपना काम खत्म कर अपने घर पहुंच जाते थे. मगर अब दो पाली में ड्यूटी लगा देने से हम अपने घर वालों और परिजनों को समय नहीं दे पाते हैं.
3 दिनों के अंदर समस्याओं का हो निस्तारण
साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. इसके पहले भी कर्मचारियों ने कई बार अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है. मगर समस्याओं का आज तक निस्तारण नहीं हो सका है. इसके अलावा वेतन से संबंधित भी कर्मचारियों की समस्या है. भविष्य निधि का विवरण दिए जाने समेत कई मांगें लेकर कर्मचारी डीएम कार्यालय पहुंचे थे. कर्मचारियों ने यह भी कहा कि अगले 3 दिनों के अंदर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, तो 23 जुलाई से नगरपालिका का घेराव कर कार्य बहिष्कार करेंगे.