बांदा : जनपद में नगरपालिका के सैकड़ों सफाई कर्मियों ने उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के बैनर तले डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी को सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगे पुरी नहीं हुई तो वह हड़ताल करने पर बाध्य हो जाएंगे.
मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन ज्ञापन में सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक से हटाकर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में स्थानांतरित करने, पीएफ के पैसे का लेखा-जोखा तिमाही और छमाही में दिए जाने, लगभग 225 संविदा कर्मचारियों के पीपीएफ की कटौती का लेखा-जोखा जनवरी 2015 से अब तक पुरी जानकारी के साथ दिया जाने, नगर पालिका परिषद बांदा में 200 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को बढ़ा हुआ भुगतान दिए जाने की मांग की है.
सफाई कर्मी कालका प्रसाद सागर ने बताया कि आजम नगर पालिका से संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. लगभग 500 नगर पालिका के सफाई कर्मियों को पीड़ित किया जा रहा है. इसी को लेकर आज हमने 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है. उसने बताया कि इन समस्याओं को लेकर इससे पहले भी पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, मगर कोई समाधान नहीं हुआ. अब सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो सभी कर्मी हड़ताल पर जाएंगे.
मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नगरपालिका के सफाई कर्मी वेतन और पीएफ को लेकर झापन सौंपे हैं. इन मांगों को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को बुला कर सफाई कर्मीयों के समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.