उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, 11 मई को लिया गया था सैम्पल - बांदा खबर

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : May 13, 2021, 9:45 PM IST

बांदा: जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना की जांच के लिए 11 मई को लिए गए सैम्पल की RT-PCR की रिपोर्ट निगेटिव आई है. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी 24 अप्रैल को पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद लगातार डॉक्टरों की टीम मुख्तार के स्वास्थ्य का समय समय पर परीक्षण करने के साथ ही उसका इलाज कर रही थी.

वहीं डीजी जेल आनंद कुमार मुख्तार पर खुद नजर बनाए हुए हैं व मुख्तार ने भी अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के दौरान अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ समस्याएं बताई थी. जिसके बाद जेल प्रशासन व डॉक्टरों की टीम मुख्तार के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट है और समय समय पर मुख्तार के स्वास्थ्य की जांच कराई जाती है. इसी को लेकर कोरोना की जांच के लिए 11 मई को जांच के लिए मुख्तार का सैम्पल लिया गया था. जिसके उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है.

मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

इसे भी पढ़ें-मौरंग की खदान में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या

7 मई को बांदा जेल लाया गया था मुख्तार
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से 7 मई को यूपी पुलिस बांदा जेल लाई थी. तब से मुख्तार अंसारी बांदा की जेल में बंद है. मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य की देखरेख करने के लिए डॉक्टरों की 4 सदस्यीय टीम भी लगाई गई है. जो समय समय पर मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उसका इलाज भी करती है. मुख्तार अंसारी का बांदा जेल में एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस बीच स्वास्थ्य को लेकर कुछ खबरें भी प्रकाश में आई कि मुख्तार अंसारी को स्वास्थ्य से संबंधित कुछ समस्याएं हैं. जैसे बीपी, शुगर व कमर दर्द आदि की. इसको लेकर मुख्तार अंसारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई अपनी पेशी के दौरान तख्त और कूलर जैसी सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की थी. फिलहाल मुख्तार अंसारी जेल में बैरक नंबर 15 में बंद है. उसके स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details