उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृद्ध के शरीर को मुखग्नि देने की हो रही थी तैयारी, तभी शरीर में हुई हरकत तो मचा हड़कंप - बांदा में मृत शरीर में हरकत

बांदा में अंतिम संस्कार के दौरान एक मृत शरीर में हरकत (Movement In Dead Body In Banda) होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया. शरीर में जो हलचल हुई उसका डॉक्टरों ने क्या कारण बताया. यह जानने के लिए पढ़िए खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:02 AM IST

बांदा:जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब चिता में रखे एक वृद्ध के शरीर को मुखग्नि देने की तैयारी हो रही थी. तभी शरीर में हरकत होने लगी. परिजनों और अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों ने देखा तो आनन-फानन में वृद्ध के शव को चिता से उठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों ने वृद्ध के शरीर का परीक्षण किया और फिर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, शव को फिर से मुक्तिधाम ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि कभी-कभी शरीर में अंदर गैस फंसी रहती है और जब यह निकलती है तो शरीर में हरकत होती है.

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभू नगर मोहल्ले के रहने वाले एक वृंदावन पाल नाम के 75 वर्षीय वृद्ध की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद शनिवार को उसके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शहर के मुक्तिधाम लेकर आए थे. यहां पर वृद्ध के शरीर को मुखाग्नि देने के लिए चिता पर लिटाया गया. इसी बीच वृद्ध के मुंह व नाक से सांस लेने जैसी हरकत परिजनों को महसूस हुई तो हड़कंप मच गया. अंतिम संस्कार की तैयारियों को छोड़कर सभी लोगों ने वृद्ध के शरीर को चिता से उठाया और फिर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और शरीर की जांच कराई. यहां चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.

पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल के अपर सीएमएस डॉ. विनीत सचान ने बताया कि कभी-कभी मृत शरीर में गैस फंसी होती है और जब शरीर को हिलाया डुलाया जाता है तो वह शरीर से बाहर आती है. वह नाक व मुंह के रास्ते से बाहर आती है. जब वृद्ध के शरीर को चिता पर रखा गया होगा तो उसका शरीर हिलने डुलने के कारण वह गैस बाहर निकली होगी और परिजनों को लगा होगा कि शायद उसमें जान है. उन्होंने कहा कि यहां वृद्ध के शरीर का परीक्षण किया गया था. इसमें पाया गया कि वृद्ध की मौत काफी पहले हो चुकी थी. क्योंकि, वृद्ध का शरीर पूरी तरह से ठंडा और जकड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें:ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में मिली किशोरी की लाश, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details