बांदा: तीन तलाक को लेकर भले ही सख्त कानून बनाए गए हो, लेकिन आज भी यह कुरीति महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करने का एक कारण बनी हुई है. जिले में एक महिला का आरोप है कि उसके पति द्वारा तलाक देने के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की 6 बेटियां हैं, जिसके चलते अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. फिलहाल पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की है.
पति करता है तलाक के लिए प्रताड़ित
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कुर्रही गांव का है, जहां पर शाहजहां नाम की महिला की शादी 18 साल पहले लुकमान नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के 18 साल बाद उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. महिला का आरोप है कि दूसरी शादी के लिए उसका पति अब तलाक के लिए प्रताड़ित कर रहा है.