उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: शादी के 18 साल बाद पति दे रहा तलाक की धमकी, 6 बेटियों की मां ने लगाई गुहार - बांदा में महिला हुई प्रताड़ना की शिकार

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शाहजहां नाम की महिला प्रताड़िता का शिकार बनी हुई है. शाहजहां की शादी हुए 18 साल हो गए और अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. शाहजहां का पति तलाक के लिए दबाव बना रहा है.

Etv Bharat
तीन तलाक.

By

Published : Dec 4, 2019, 8:32 AM IST

बांदा: तीन तलाक को लेकर भले ही सख्त कानून बनाए गए हो, लेकिन आज भी यह कुरीति महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करने का एक कारण बनी हुई है. जिले में एक महिला का आरोप है कि उसके पति द्वारा तलाक देने के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की 6 बेटियां हैं, जिसके चलते अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. फिलहाल पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की है.

जानकारी देती पीड़ित महिला और भाई. पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान.

पति करता है तलाक के लिए प्रताड़ित
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कुर्रही गांव का है, जहां पर शाहजहां नाम की महिला की शादी 18 साल पहले लुकमान नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के 18 साल बाद उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. महिला का आरोप है कि दूसरी शादी के लिए उसका पति अब तलाक के लिए प्रताड़ित कर रहा है.

दूसरी शादी करना चाहता है पति
पीड़िता के भाई ने बताया कि लुकमान और उसके भाई ने मेरी बहन को बीते 28 तारीख को मारा पीटा है. पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बहन की 6 बच्चियां हैं और उसका पति अब दूसरी शादी करना चाहता है, जिससे वह तलाक देने का दबाव बना रहा है. पीड़िता शाहजहां ने बताया कि मेरा पति दूसरी शादी करना चाहता है. वह आए दिन तलाक की धमकी देता है. मेरी शादी को 18 साल हो गए हैं और अब उसने मुझे मारपीट के घर से भगा दिया है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details