बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र के गंछा इलाके में एक मां ने अपने ही 2 साल के बच्चे को नदी में फेंक दिया. महिला ने अपने पति से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद ये कदम उठा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.
घर पर बिन बताए ले गई थी बच्चे को
शहर कोतवाली क्षेत्र के गंछा इलाके के रहने वाले पप्पू निषाद का अपनी पत्नी छन्नो से शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. शनिवार की रात छन्नो घर पर बिन बताए अपने 2 साल के मासूम बच्चे को ले गई और केन नदी में फेंक दिया. परिजनों ने सुबह बच्चे की आवाज नहीं सुनी तो उसके बारे में छन्नो से पूछा. इस पर छन्नों ने जानकारी नहीं होने देने की बात कही. इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ करने पर छन्नो ने बच्चे को नदी में फेंकने की बात सभी को बता दी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने नदी में खोजबीन की और बच्चे के शव को बरामद कर लिया.