उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: शिक्षिका की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, मां ने लगाया ससुरालवालों पर आरोप

कुछ दिन पहले स्कूल में ही एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं अब शिक्षिका की मां ने उसके ससुरालवालों पर उसे प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

मृतक शिक्षिका की मां.

By

Published : Apr 5, 2019, 7:38 PM IST

बांदा : शिक्षिका का स्कूल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. शुक्रवार को शिक्षिका की मां ने एसपी से मिलकर उसके पति और ससुरालवालों पर आर्थिक और मानसिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया है.

मृतक शिक्षिका की मां.


28 मार्च को गिरवां थाना क्षेत्र के छिबांव प्राथमिक विद्यालय में शबनम नाम की शिक्षिका ने स्कूल के एक कमरे में फांसी लगा ली थी. मृतक शिक्षिका झांसी जिले के बरुआसागर की रहने वाली थी. जो यहां पर अकेले रह रही थी. उसने एक साल पहले ही उसके मोहल्ले के अनिकेत विश्वकर्मा से प्रेम विवाह किया था. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच काफी दिनों से कुछ विवाद चल रहा था.


वहीं शुक्रवार मृतक शिक्षिका की मां और अन्य परिजन बांदा आये और उसके पति और अन्य ससुरालीजनों पर आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी. अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है . जिस पर मृतका की मां ने एसपी से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है.


शिक्षिका की मां हसीना ने बताया कि उसकी बेटी शबनम का उसके पति व अन्य उसके ससुरालीजन उत्पीड़न कर रहे थे. उसका आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया गया है जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है.


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details