बांदा : टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट मिला है, जिनका संबंध व्यापम घोटाले और डकैतों से रहा है. पूर्व में इस तरह के ही लोग डकैतों के सहारे सत्ता हासिल कर राजनीति में अपनी पैठ बनाए हुए है. भैरव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मैंने पार्टी के अंदर समान वर्ग का पक्ष और एससी-एसटी एक्ट को लेकर विरोध किया था, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. यही वजह है कि पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया .
पार्टी के निर्णय से नाराज बांदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने आज अपने निजी आवास में प्रेस वार्ता कर पार्टी की गलत नीतियों को सबके सामने उजागर किया. उनका कहना था कि जब पार्टी सामान्य वर्ग के खिलाफ और सिर्फ एक वर्ग के लिए काम करने लगी थी, तब मैंने एससी-एसटी एक्ट का विरोध किया था. यह बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नागवांर गुजरी थी.