उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: टिकट न मिलने पर भाजपा सांसद ने दिखाए बगावती तेवर - loksabha election 2019

भाजपा से टिकट कटने के बाद सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने प्रेस वार्ता कर पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा एससी-एसटी एक्ट का विरोध किए जाने पर पार्टी ने उनके साथ ऐसा किया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसके सम्बन्ध घोटालों से रहे हैं.

सांसद भैरो प्रसाद मिश्र

By

Published : Apr 11, 2019, 5:19 PM IST

बांदा : टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट मिला है, जिनका संबंध व्यापम घोटाले और डकैतों से रहा है. पूर्व में इस तरह के ही लोग डकैतों के सहारे सत्ता हासिल कर राजनीति में अपनी पैठ बनाए हुए है. भैरव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मैंने पार्टी के अंदर समान वर्ग का पक्ष और एससी-एसटी एक्ट को लेकर विरोध किया था, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. यही वजह है कि पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया .

टिकट न मिलने पर भाजपा सांसद ने जाहिर की नाराजगी.

पार्टी के निर्णय से नाराज बांदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने आज अपने निजी आवास में प्रेस वार्ता कर पार्टी की गलत नीतियों को सबके सामने उजागर किया. उनका कहना था कि जब पार्टी सामान्य वर्ग के खिलाफ और सिर्फ एक वर्ग के लिए काम करने लगी थी, तब मैंने एससी-एसटी एक्ट का विरोध किया था. यह बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नागवांर गुजरी थी.

भैरव प्रसाद मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के ऊपर सीधी टिप्पणी करते हुए कहा है की शीर्ष नेतृत्व ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले से सीधा संबंध रखते हैं. उनके परिवार के लोग इसमें शामिल थे और जेल भी गए.

वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए प्रत्याशी के ऊपर डकैतों से संबंध रखने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके ऊपर 216 जैसे संगीन धाराएं पुलिस द्वारा लगाई गईं, डकैतों से संबंध रखकर इन्होंने सत्ता हासिल की है और जनता यह बखूबी जानती है कि अगर इस तरह का प्रत्याशी जीत कर आया तो हमारे क्षेत्र का हाल फिर पहले की तरह ही हो जाएगा.

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details