बांदा :जिले में 4 दिन से लापता युवक का एक तालाब में उतराता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की तालाब में डूबकर मौत हुई है या फिर उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में युवक जहां पर काम करता था उसके दुकान मालिक पर संदेह जाहिर किया है.
दरअसल पूरा मामला शहर के नवाब टैंक का है. जहां पर बुधवार को लोगों ने एक युवक का शव पानी में उतराता हुआ देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. जांच में पता चला कि युवक का नाम मो. आलिम है, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज इलाके का रहने वाला था. यह पिछले 4 दिन से गायब था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. वहीं शिनाख्त होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.