बांदा: जिले में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. जिले के एक मंदिर में पूजा करने गई एक नाबालिग ने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी, जिसके बाद नाबालिग बेहोश हो गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने खून से लथपथ नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर इलाज चल रहा है.
पूरा मामला बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र का है. दरअसल नाबालिग गांव के बाहर बने शंकर जी के मंदिर में पूजा करने गई थी. जानकारी के मुताबिक पूजा करने के बाद ब्लेड से अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी. कुछ ही देर में नाबालिग बेहोश होकर वहां गिर पड़ी. स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो वहां पहुंचे.