बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा राज्य मंत्री रणवेंद्र सिंह बांदा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह में हिस्सा लिया. शिक्षा राज्य मंत्री रणवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना सप्ताह की शुरुआत की. इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ साथ हजारों की संख्या में छात्र मौजूद रहे.
कृषि शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की जमीन बहुत उपजाऊ है और यहां के पशुओं और यहां की जैविक खेती में बहुत संभावनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एयर स्ट्राइक मामले में कहा कि इसके पहले कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने पाकिस्तान को कभी जवाब नहीं दिया. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को सही से करारा जवाब दिया.