लखनऊ:नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के रहने वाले विकास कुमार को आज दोपहर तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर विकास कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री और बांदा के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत पहुंचे.
राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शहीद विकास कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए सीआरपीएफ के डीआईजी कमांडेंट, सीनियर कमांडेंट सहित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बांदा प्रभारी मंत्री, कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे.