उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बांदाः प्रभारी मंत्री बोले, जल्द मिलेगा अन्ना जानवरों से छुटकारा

By

Published : Sep 19, 2019, 1:15 PM IST

बांदा में बुधवार को जिले के प्रभारी व सूबे के कृषि शिक्षा अनुसंधान राजयमंत्री लाखन सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने तमाम समस्यायों को लेकर मिली शिकायतों को जांच कराकर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री लाखन सिंह

बांदाः जिले के प्रभारी व सूबे के कृषि शिक्षा अनुसंधान राजयमंत्री लाखन सिंह 2 दिनों से बांदा में हैं. उन्होंने बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने प्रमुख रूप से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बाताया और अन्ना पशु के उन्मूलन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रभारी मंत्री लाखन सिंह.

राजयमंत्री लाखन सिंह ने बताया कि राजयमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला दौरा है. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और अपराध की समीक्षा बैठक की. वहीं अन्ना जानवरों के परेशान लोगों को लेकर कहा कि जल्द ही लोगों को अन्ना जानवरों से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:- चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया जिला खेल स्टेडियम का दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details