बांदाःउत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को जिले के एक गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मिलित हुए. यहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा मंत्री बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन भी सम्मिलित हुए. प्रबुद्ध सम्मेलन में बात करते मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा संगठन के कार्यों को जनता के बीच में रखती है. प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से बीजेपी व बीजेपी के लोगों ने जो काम किए हैं उनको समाज के विशेष तबके तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आगामी 2022 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम हर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करें.
2022 में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का है लक्ष्यः मंत्री भूपेंद्र चौधरी - banda news
यूपी के बांदा जिले पहुंचे कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने एक गांव में आयोजित ग्राम चौपाल और प्रबुद्ध सम्मेलन में सम्मिलित हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव मेंं हमारा लक्ष्य है कि हर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करें.
इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री बोले-जब हमने कानून बना दिया तो दूसरे लोगों के पेट में दर्द क्यों
इसके बाद कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी बांदा शहर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन में भी सम्मिलित हुए. यहां पर मंत्री का जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुझे प्रबुद्ध सम्मेलन के यहां आयोजित होने के बारे में आज ही पता चला था. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करती है. प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से हमारी सरकारों ने जो भी काम किए हैं, उनको समाज के विशेष वर्ग के लोगों तक पहुंचाना है. जिससे कि वे हमारे कार्यों को जान सके. इसी को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. बीएसपी द्वारा कराए जा रहे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का तो वह राजनीतिक एजेंडा है. लेकिन हमारा यह प्रबुद्ध सम्मेलन किसी एक वर्ग के लिए नहीं है, बल्कि हर किसी के लिए है. भूपेंद्र चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव को भी लेकर कहा कि हम सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य को लेकर हम कार्य कर रहे हैं.