बांदा: जनपद में दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूर भारी संख्या में आते दिखाई दे रहे हैं. सीएम योगी के आदेश के बावजूद ये प्रवासी मजदूर निजी और प्राइवेट वाहनों से बिना रोक-टोक के आवाजाही कर रहे हैं.
जिले की सीमा पर कहने को तो बैरियर लगाये गये हैं लेकिन बिना जांच के ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. कई मजदूर जोखिम भरा सफर तय कर रहे हैं. डीसीएम, टैक्सियों, बाइकों और ऑटो से प्रवासी मजदूर प्रदेश के एक से दूसरे जिलों में आ-जा रहे हैं. बता दें कि औरैया सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने पैदल और जोखिम भरा सफर करने वाले मजदूरों के आने-जाने पर रोक लगाई थी. सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को आदेश दिया था कि ऐसे प्रवासी मजदूरों को आश्रय स्थल पर रोककर उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाये. उन्हें बसों से घरों तक भेजा जाये.