उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा : सीएम के आदेश को ठेंगा, बिना रोक-टोक के प्राइवेट वाहनों से मजदूरों की हो रही आवाजाही - tehsildar avdhesh nigam

यूपी में सीएम योगी ने पैदल और प्राइवेट वाहनों से प्रवासी मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद प्रवासी मजदूर प्राइवेट वाहनों से बांदा में आते-जाते दिखाई दे रहे हैं.

बांदा समाचार.
टैक्सी में मजदूर कर रहे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन.

By

Published : May 20, 2020, 12:58 AM IST

बांदा: जनपद में दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूर भारी संख्या में आते दिखाई दे रहे हैं. सीएम योगी के आदेश के बावजूद ये प्रवासी मजदूर निजी और प्राइवेट वाहनों से बिना रोक-टोक के आवाजाही कर रहे हैं.

जिले की सीमा पर कहने को तो बैरियर लगाये गये हैं लेकिन बिना जांच के ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. कई मजदूर जोखिम भरा सफर तय कर रहे हैं. डीसीएम, टैक्सियों, बाइकों और ऑटो से प्रवासी मजदूर प्रदेश के एक से दूसरे जिलों में आ-जा रहे हैं. बता दें कि औरैया सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने पैदल और जोखिम भरा सफर करने वाले मजदूरों के आने-जाने पर रोक लगाई थी. सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को आदेश दिया था कि ऐसे प्रवासी मजदूरों को आश्रय स्थल पर रोककर उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाये. उन्हें बसों से घरों तक भेजा जाये.

जोखिम भरा सफर तय कर रहे मजदूर.

स्थानीय लोग बोले कोई रोकने-टोकने वाला नहीं

वाहन चालकों ने बताया कि ये सिर्फ डीजल के पैसे लेकर ही मजदूरों को छोडने आये हैं. कुछ चालकों ने बताया कि वे अपनी ही टैक्सी से घर जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों भारी तादाद में दूसरे राज्यों के वाहन जिले में देखने को मिल रहे हैं. वाहनों को कोई रोकता नहीं है. लोग धड़ल्ले से जिले से आते-जाते दिखाई दे रहे हैं.

सदर तहसीलदार अवधेश निगम ने बताया कि जो लोग दूसरे प्रांतों से वाहनों से आ-जा रहे हैं उनके पास सरकार की तरफ से जारी पास है. इस वजह से उन लोगों को नहीं रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details