बांदा:जिले में आर्थिक तंगी के चलते एक प्रवासी मजदूर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक मजदूर गुजरात के सूरत में काम करता था और लॉकडाउन में पैदल ही अपने गांव लौट आया था. इसके पिता पर बैंक और साहूकारों का लगभग 5 लाख रुपये का कर्ज बाकी है. कोई काम और पैसे नहीं होने के चलते यह बहुत परेशान रहता था, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बांदा: आर्थिक तंगी से परेशान प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या - मजदूर ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आर्थिक तंगी से परेशान प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच में जुट गई है.
आर्थिक तंगी के चलते लगाई फांसी
यह बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव का मामला है. जहां पर मणिशंकर नाम के युवक ने गुरुवार को आर्थिक तंगी के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं शुक्रवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी प्राप्त हुई है अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है. आगे जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.