बांदा:आजकल युवाओं में डिप्रेशन का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस कारण आए दिन युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आते रहते हैं. बांदा में भी एक मेडिकल कॉलेज के छात्र ने रविवार को डिप्रेशन के चलते हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्र काफी दिनों से डिप्रेशन में था और उसका इलाज भी चल रहा था. इसके पहले भी वह कई बात आत्महत्या की कोशिश कर चुका है.
बता दें कि पूरा मामला शहर के नरैनी रोड पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज है. फोर्थ ईयर के छात्र अमित मजूमदार जो कि शिकोहाबाद जिले का रहने वाला था. उसका शव रविवार देर शाम हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल इंचार्ज व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भीमसेन ने बताया कि छात्र पहले भी सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है और उसका इलाज भी चल रहा था. इसी को लेकर काफी दिनों से डिप्रेशन में भी चल रहा था. उन्होंने बताया कि जब वे उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि छात्र का शव फांसी पर लटक रहा है.