गोंडाः जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र के खमरिया हरिवंश गांव में घर से जानवरों के लिए चारा काटने गए युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव गन्ने के खेत में मिला.
गोंडा: युवक की धारदार हथियार से हत्या, FIR - गोंडा क्राइम न्यूज
यूपी के गोंडा जिले में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
18 वर्षीय रामपाल अपने घर से खेत में जानवरों के लिए चारा काटने के लिए निकला था. रामपाल जब दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की. इस दौरान खेत से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में युवक का खून से लथपथ शव मिला. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई.
मृतक के पिता ने बताया कि गांव के दो लोगों ने हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात के खमरिया हरिवंश गांव में 18 वर्षीय युवक रामपाल की हत्या की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.