उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत - man died in road accident

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक की ट्र्क से टक्कर के बाद मौत हो गई. दरअसल, युवक अपने मामा के यहां से वापस घर जा रहा था. तभी ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 10:11 PM IST

बांदा: जिले में बाइक से जा रहे एक युवक की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक अपने मामा के यहां से वापस अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया.

दरअसल, बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसढ़ गांव का रहने वाला जानकी नाम का युवक अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव स्थित अपने मामा के यहां गया था. यहां से वह वापस अपने गांव जा रहा था. जैसे ही वह गरगन पुरवा गांव के पास पहुंचा, तभी उसकी ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details