बांदा: बरसात का मौसम शुरू होते ही सांप और जहरीले कीड़ों के काटने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जिले के मरका थाना क्षेत्र में घर के बाहर ईंट के चट्टे को ठीक कर रहे एक वृद्ध जगमोहन को सांप ने काट लिया. इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उस जगमोहन की मौत हो गयी.
बांदा: सर्पदंश से वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम - सांप काटने से जगमोहन की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सांप के काटने से 65 वर्षीय बुजुर्ग जगमोहन की मौत हो गई. जगमोहन की मौत से परिवार के लोग शोक में हैं.
पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के बाकल गांव का है. यहां जगमोहन नाम का 65 वर्षीय वृद्ध घर के बाहर लगे ईंट के चट्टे को ठीक कर रहा था. उसी समय उसके अंदर बैठे सर्प ने वृद्ध को काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं घटना के बाद परिजनों का अंधविश्वास भी देखने को मिला. वृद्ध को अस्पताल ले जाने से पहले उसके परिजन उसे झाड़-फूंक करवाने के लिए ले गए, जहां पर उसकी हालत और बिगड़ गई. इसके बाद वृद्ध को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर शिवपाल ने बताया कि यहां पर जगमोहन नाम के वृद्ध को कुछ लोग मृत अवस्था मे लेकर आए थे. इनके परिजनों ने बताया गया था कि इन्हें सांप ने काट लिया है, जिसके चलते इनकी मौत हुई है.