उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर किनारे युवक और युवती का मिला शव - बांदा में युवक और युवती युगल का शव

बांदा: अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा गांव के ग्रामीणों को रविवार को युवक और युवती युगल का शव मिला.

Etv Bharat
अतर्रा थाना

By

Published : Jan 1, 2023, 6:31 PM IST

बांदा: अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा गांव के ग्रामीणों को रविवार को युवक और युवती का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद बांदा पुलिस अधीक्षक फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. वहीं, घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा गांव की नहर से सामने का है. जहां पर नए साल के दिन रविवार को ग्रामीणों ने एक युवक और युवती के शवों को देखा. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त की और घटना की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी. जहां पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस बलवा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से इस घटना के संबंध में पूछताछ भी की. इसके अलावा उन्होंने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष औप युवती की 19 वर्ष बताई जा रही है. यह युवक अतर्रा थाना क्षेत्र के समदरिया इलाके का रहने वाला था. वहीं युवती भी इसी थाना क्षेत्र के नरैनी रोड चिमनी पुरवा इलाके की रहने वाली थी. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नहर के पास एक महिला और पुरुष का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल और मामले की जांच-पड़ताल की. प्रथम दृष्टया यह बात सामने निकल कर आ रही है कि पुरुष और महिला के बीच प्रेम संबंध था. इसके चलते इन्होंने आत्महत्या कर ली. हमें जो जानकारी मिली है कि दोनों रात को ही अपने-अपने घर से निकले थे. रविवार को इनके शव बरामद हुए है. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बोरबेल में फंसे किसान का शव बरामद, 2 दिन चला एसडीआरएफ का ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details