बांदा:एक कहावत की "जाको राखे साइयां मार सके न कोय". यह कहावत आज जनपद में उस समय चरितार्थ हुई. जब एक स्कूली बैग ने नदी में आत्महत्या करने के लिए कूदे एक प्रेमी की जान बचा ली. फिलहाल प्रेमी युगल ने यह कदम किस कारण उठाया इस बात का पता नहीं चल सका है. नदी से निकालने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें पुलिस ने इनके परिजनों को सौंप दिया है.
बांदा: स्कूली बैग ने बचाई प्रेमी युगल की जान - बांदा समाचार
उत्तर प्रदेश के बांदा में सोमवार को दो प्रेमी युगल केन नदी में कूदे,मगर उनके बैग की सहायता से उनकी जान गोताखोरों ने बचा ली और उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
प्रेमी युगल की बचाई जान
प्रेमी युगल की बचाई जान
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी पुल का है.
- जहां सोमवार शाम एक प्रेमी युगल ने एक साथ अपने को रस्सी में बांध लिया और नदी में कूद गए.
- जैसे ही प्रेमी युगल नदी में कूदा वहां मौजूद गोताखोरों ने उन्हें देख लिया और उन्हें बचाने के लिए दौड़े.
- नदी में बाढ़ के चलते दोनों पानी के अंदर चले गए.
- गनीमत यह रही कि पीठ में टंगे स्कूली बैग के चलते दोनों नदी में ऊपर आ गए.
- गोताखोरों ने बैग के सहारे उन्हें देख लिया और दोनों को नदी से बाहर निकालने में कामयाब हो गए.
- इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इनके परिजनों को सौंप दिया.