उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से कार्यकर्ताओं में दम भरेगी सपा, अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

बांदा में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. यह शिविर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित किया जा रहा है. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.

बांदा
बांदा

By

Published : Aug 16, 2023, 5:53 PM IST

बांदा में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

बांदा:लोक जागरण अभियान के तहत बुधवार से दो दिवसीय समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है. इसमें बांदा और चित्रकूट के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी के शीर्ष नेताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित शिवपाल यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित तमाम शीर्ष नेता शामिल होंगे. ये कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दम भरेंगे. चुनाव में किस तरीके से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जाए, इसकी बारीकियां बताएंगे.

बता दें कि समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शहर के पं जेएन कॉलेज मैदान में हो रहा है. यहां पर आज इसका शुभारंभ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किया. प्रशिक्षण शिविर में शिवपाल यादव भी सम्मिलित होंगे, जो पहले दिन के प्रशिक्षण शिविर का समापन करेंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बांदा पहुंचेंगे. अखिलेश यादव 17 अगस्त को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. अखिलेश यादव पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी को किस तरह से हर बूथ पर कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर प्रशिक्षित करेंगे.

समाजवादी पार्टी के इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हजारों की संख्या में बांदा व चित्रकूट के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. ये अपने नेताओं द्वारा बताई गईं बातों को समझेंगे और अपनी पार्टी को किस तरह से आगामी चुनाव के मद्देनजर मजबूत किया जाए इस पर काम करेंगे.

बांदा की बबेरू विधानसभा सीट से विधायक विशंभर यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय बूथ स्तर का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर बांदा में हो रहा है. इसमें लोगों को प्रशिक्षण देना है कि बूथ का प्रबंधन कैसे करना है, जातिगत जनगणना क्यों जरूरी है और बेरोजगारी, शिक्षा समेत कई चीजें हैं, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाना है.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने कहा, दुनिया भर में होगी उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details