उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पिता की लाइसेंसी बंदूक से युवक ने खुद को मारी गोली, मौत - बांदा शहर कोतवाली

यूपी के बांदा में एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

yuoth committed suicide
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 13, 2020, 7:19 PM IST

बांदा: जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही उसकी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के परिजन

शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में एक किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रह रहे पुष्पेंद्र नाम के युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली.

इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया है. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच की जा रही हैं.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details