बांदा: जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही उसकी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में एक किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रह रहे पुष्पेंद्र नाम के युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली.