बांदा: जिले में मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइज ऑफ डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले कोटेदारों ने डीएम आफिस पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि कोटेदारों को डोर स्टेप डिलीवरी दी जाए. इसके साथ-साथ दुकानों के संचालन की व्यवस्था की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन करें.
बांदा: सैकड़ों की तादात में डीएम आफिस पहुंचे कोटेदारों ने किया प्रदर्शन - बांदा समाचार
उत्तर प्रदेश के बांदा में कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम आफिस पर प्रदर्शन किया. कोटेदारों का कहना है कि हमारी कई मांगे हैं, जो पूरी की जाएं अन्यथा यह लोग खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे.
कोटेदारों ने किया प्रदर्शन.
कोटेदारों ने किया प्रदर्शन
- प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों ने बताया कि विक्रेता अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर लगातार शासन और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.
- कोटेदारों का कहना है कि हमारी समस्याओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
- प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों ने एक बैठक कर निष्कर्ष निकाला है कि अगर मांगे पूरी नहीं की जाती तो हम लोग खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे.
- प्रदर्शनकारियों की सर्वसम्मति के आधार पर यह प्रदर्शन किया गया है और पूर्व की भांति एक बार और ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी और सीएम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Last Updated : Oct 23, 2019, 2:06 AM IST