बांदा: जिले में 25 नवंबर को रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी हालात जस के तस बने हैं. बांदा रोडवेज डिपो में अभी भी ऐसी कंडम और खटारा बसों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने जब रोडवेज में बसों का रियलिटी चेक किया तो हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. यहां पर कई बसें ऐसी मिली जिनकी स्टेरिंग फ्री थी तो वहीं किसी बस की खिड़की में कांच नहीं थे और किसी का हार्न नहीं बज रहा था. ईटीवी ने इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
रोजाना रोड पर खटारा बसों को दौड़ाया जा रहा है
- बांदा रोडवेज बस से रोजाना सैकड़ों की तादात में बसों का संचालन होता है.
- यहां से छोटे-बड़े शहरों से लेकर राजधानी तक बसे जाती हैं.
- आसपास के जनपदों में खटारा बसों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है.
- 25 नवंबर को बांदा से फतेहपुर जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी.
- बसों के सही संचालन को लेकर सरकार बसों की मरम्मत के लिए भारी-भरकम बजट साल में देती है.
- बसों की स्थिति देखकर कई सवाल खड़े होते हैं क्योंकि ज्यादातर बसों में कुछ न कुछ कमी जरूर पाई जाती है.