उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्यारों ने किराए पर कानपुर से की कैब बुक, फिर बांदा आकर कर दी चालक की हत्या - कानपुर से गुमशुदा छोटू

कानपुर के रहने वाले हत्यारों ने पहले बांदा जिले के लिए कैब बुक की. इसके बाद कैब ड्राइवर जैसे ही बांदा पहुंचा उसकी दो लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Etv Bharat
कैब ड्राइवर हत्या

By

Published : Oct 29, 2022, 8:23 AM IST

बांदा:जिले में चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली गांव में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां ओमिनी कार चालक की हत्यारों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और शव को घास के गट्ठरों से छिपा दिया. इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक हत्यारा फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक व हत्यारे कानपुर के रहने वाले हैं. कानपुर से ही हत्यारों ने ओमिनी कार को 26 अक्टूबर को किराए पर बुक किया था और अपनी ननिहाल बांदा आए थे. यहां आरोपियों ने बांदा में कार चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक की मां ने कानपुर में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंस पुरम इलाके की रहने वाली संतोष पांडे नाम की महिला ने 28 अक्टूबर शुक्रवार को अपने बेटे छोटू की गुमशुदगी की सूचना दी थी. महिला ने बताया था कि मेरा बेटा ओमनी कार की बुकिंग को लेकर बांदा के तिंदवारी क्षेत्र जाने की बात 26 अक्टूबर को मुझसे कहकर घर से गया था. जोकि अभी वापस नहीं आया और उसका मोबाइल भी बंद है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गुमशुदगी दर्ज कर छोटू की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली गांव पहुंची. ओमिनी कार की बुकिंग के आधार पर पुलिस ने यहां के रहने वाले प्रेम कुमार द्विवेदी के घर हाते की तलाशी शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने प्रेम कुमार द्विवेदी के भांजे सुधीर को हिरासत में लिया और उससे एक कानपुर से गुम हुए छोटू नाम के ओमिनी कार चालक के संबंध में से पूछताछ शुरू कर दी. सूत्रों की मानें तो इसी दौरान सुधीर का भाई दीपक मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को अनहोनी की आशंका हुई. पुलिस ने फिर कड़ाई से सुधीर से पूछताछ की. इस पर सुधीर की निशानदेही पर पुलिस ने कानपुर से गुमशुदा छोटू के शव और आलाकत्ल को बरामद किया.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-गुप्तांग काटने वाली घटना निकली झूठी, आरोपी ने लिंग परिवर्तन कराकर रची थी दूसरे को फंसाने की साजिश


घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के 2 युवकों ने एक ओमिनी कार को किराए पर बुक किया था. उसे लेकर वे अपने ननिहाल बांदा आए थे. जहां आरोपियों ने कार चालक की हत्या कर दी. इस मामले में हमने एक अभियुक्त को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के शव को भी बरामद कर लिया गया है. अभियुक्तों ने शव को एक हाते में छिपा दिया था. इस दौरान एक अभियुक्त फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी कानपुर पुलिस को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मुंबई में छोटी बहन से प्यार, कुशीनगर में बड़ी बहन की कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details