उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में गाली गलौज का विरोध करने पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या - बांदा न्यूज

बांदा में गाली गलौज करने से मना करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 1:31 PM IST

बांदाः जिले में रविवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. युवक ने गाली गलौज का विरोध किया था. हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव का है. यहां पर रविवार की रात लगभग 10:30 बजे प्रेमचंद्र घर के दरवाजे पर पहुंचा. यहां उसने देखा कि नशे की हालत में पड़ोसी राजू आरख गाली गलौज कर रहा है. उसने राजू को मना किया और घर के दरवाजे पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा. आरोप है कि अचानक राजू आरख चाकू लेकर आ गया और उसने इसके गले और सीने में चाकू से हमला कर दिया.


चीख सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोगों ने बीच-बचाव करने का भी प्रयास किया लेकिन जब तक लोग बीच-बचाव कर पाते तब तक प्रेमचंद की मौत हो गई थी. वहीं, घटना के बाद हत्यारोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया. अत्याधिक नशे में होने के कारण उसे भी अस्पताल ले जाया गया.

प्रेमचंद्र के पिता राजेंद्र ने बताया कि बेटा घर के दरवाजे था और राजू और स्मैक के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. इस पर बेटे ने गाली-गलौज करने से मना किया तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, आरोप लगाया कि आरोपी की पत्नी, पिता व उसके भाई ने भी उसका साथ दिया. ये भी हत्या में शामिल हैं.

वहीं, ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ. अभिनव प्राणायामी ने बताया की एक प्रेमचंद्र नाम के युवक को मृत अवस्था में यहां पर लाया गया था. इसके गले और सीने में चोट के निशान थे. इसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारोपी को भी अस्पताल लाया गया है उसकी जांच भी की जा रही है. वहीं, एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के प्रेमचंद्र का पड़ोस के रहने वाले नशे में धुत राजू से विवाद हो गया था. इस पर राजू ने चाकू से हमला कर दिया. इससे प्रेमचंद्र की मौत हो गई है. हत्यारोपी राजू को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, बोले- वर्षों से थी इच्छा, आज पूरी हो गई

ये भी पढे़ंः अखिलेश यादव बोले- मणिपुर की घटना बनेगी बीजेपी सरकार की विदाई की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details