उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में दिनदहाड़े 2 मासूमों के किडनैप की कोशिश, एक युवक हिरासत में - संकट मोचन इलाका

यूपी के बांदा जिले में रास्ते से चार पहिया वाहन से एक शख्स दो बच्चियों को किडनैप करके ले जा रहा था. तभी दोनों बच्चियां गाड़ी में से कूद गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर दिया है.

पीआरवी वैन
पीआरवी वैन

By

Published : Dec 26, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 2:46 PM IST

बांदा: शहर में शनिवार सुबह दो मासूम बच्चियों के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया. पुलिस को यह जानकारी मिली कि दो बच्चियों को एक चार पहिया वाहन से कोई अपहरण करके ले जा रहा है और बच्चियां चलती गाड़ी से कूद गईं हैं. सूचना मिलने पर डायल 112 पीआरवी वैन समय रहते मौके पर पहुंच गई और एक चार पहिया गाड़ी से बच्चियों को ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण के मामले में पकड़े गए युवक के मुताबिक यह बच्चियां रिश्ते में उसकी बहनें लगती हैं और उसने उनका अपहरण नहीं किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते पीआरवी वैन प्रभारी.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के संकट मोचन इलाके का है. यहां पर आज सुबह डायल 112 पीआरवी वाहन को कुछ लोगों ने यह जानकारी दी कि एक चार पहिया कैंपर वाहन से दो बच्चियों को अपहरण कर ले जाया जा रहा है, क्योंकि ये बच्चियां चलती गाड़ी से कूद गई हैं. जिसके बाद पीआरवी वैन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों के साथ आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए. बच्चियों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. दोनों बच्चियां क्योतरा इलाके की रहने वाली बताई जा रही हैं. ये बच्चियां घर से कुछ दूरी पर खेल रही थीं तभी चार पहिया कैंपर ने उन्हें रास्ते में अपनी गाड़ी में बैठा लिया था.

पीआरवी वैन प्रभारी रामप्रसाद ने बताया कि 2 बच्चियों के अपहरण की सूचना मिली थी. जिस पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है. एक युवक को भी हिरासत में लेने के साथ ही उसकी गाड़ी को भी कब्जे में लिया है. सभी को कोतवाली लाया गया है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details