बांदा: डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को कम किए जाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों को कम किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही रेलवे में हो रहे निजीकरण को गलत बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
बांदा: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - dm office bada
उत्तर प्रदेश के बांदा में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार से डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को कम किए जाने की मांग की.
प्रमुख बिंदु-
- जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
- डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम कम करने की मांग
- रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जताया विरोध
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं और इसके विरोध में हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. हमारी मांग है कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाए. चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों को कम किया जाएगा. लेकिन उनके सरकार में आने के बाद लगातार दाम बढ़ रहे हैं और लोग परेशान हैं. सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं, जिनके खिलाफ हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.