बांदा: सूबे के सिंचाई मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को बांदा पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. धर्मपाल सिंह ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को इसे ठीक करने के लिए निर्देशित किया.
बांदा पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बांदा पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. पानी की समस्या को लेकर भी चर्चा की. पानी की समस्या से कैसे निजात मिल सके इसके लिए रणनीति बनाई.
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह.
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से की बातचीत-
- कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने समीक्षा बैठक की.
- सिंचाई मंत्री ने पानी की समस्या को लेकर भी चर्चा की.
- साथ ही पानी की समस्या से कैसे निजात मिल सके इसके लिए रणनीति बनाई.
- बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए केन नदी और बेतवा नदी के जल का बंटवारा 25 साल से लंबित था.
- सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बैठक में इसका निष्कर्ष निकाला गया है.
- इन नदियों पर बैराज बनाने की बात हुई है.
- इसमें मध्य प्रदेश से 22% पानी मिलेगा, जिससे झांसी और बांदा को भी लाभ मिलेगा.
- इजरायल की पद्धति ड्रिप इरीगेशन को बुंदेलखंड में लागू किया जाएगा.
- अन्ना जानवरों के लिए जो आश्रय केंद्र हैं, उसमें चारा और पानी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है.
इस बार हम जल का प्रबंध प्रजातांत्रिक ढंग से कर रहे हैं. इसमें तीन समितियों का निर्माण करा रहे हैं, जिसमें बारबंदी तय होगी. इसे जिलाधिकारी तय करेंगे कि किस किसान का कौन सा दिन होगा और उसे फिर उस हिसाब से पानी मिलेगा.
-धर्मपाल सिंह, सिचाई मंत्री