बांदा: जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में अचानक आयकर विभाग की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की चार सदस्यीय टीम ने टीडीएस से संबंधित दस्तावेज खंगाले. इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी से पूछताछ भी की गई. साथ ही यहां से कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं.
आयकर अधिकारियों के मुताबिक वित्त मंत्रालय के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में टीडीएस से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला गया है. यहां प्रथम दृष्टया कमियां नहीं पाई गई हैं, लेकिन अभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने के पश्चात ही टीडीएस से सम्बंधित सही रिपोर्ट पता चल पाएगी.