बांदा में पत्नी ने पति की पिटाई कर दी. बांदा :जिले के गिरवां थाना क्षेत्र एक गांव में पति व पत्नी में हुए मामूली झगड़े के बाद पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. प्राइवेट पार्ट पर भी डंडा मारा. इससे युवक बेहोश हो गया. पिटाई के बाद पत्नी घर से जेवरात और 32 हजार की नकदी लेकर फरार हो गई. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गिरवां थाने के दरोगा राम बहादुर ने बताया कि मामला गिरवां थाना क्षेत्र के मसुरी गांव का है. गुरुवार की सुबह राजू नाम का युवक घायल अवस्था में अपने घर में पड़ा था. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. युवक ने बताया कि उसके 2 साले समेत ससुराल पक्ष के 4 लोग उसके घर पहुंचे. उन लोगों ने उसकी पिटाई की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे से वार भी किया.
पीड़ित ने बताया कि वह पंजाब में रहकर नौकरी करता है. वहां से वह अपने घर आया था. पत्नी सुनीता 3 बच्चों के साथ यहां गांव में ही रहती है. वह कुछ दिन पहले अपने मायके मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में चली गई थी. मोबाइल पर उसे मायके से ससुराल आने के लिए बोला. इस पर वह कहासुनी करने लगी. इसके बाद पत्नी अपने भाइयों समेत 4 लोगों के साथ पहुंच गई. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से वह बेहोश हो गया. इसके बाद पत्नी जेवरात और 32 हजार रुपये लेकर फरार हो गई.
दरोगा राम बहादुर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है. अभी तक इस मामले को लेकर थाने में किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मामले की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें :दस्तावेजों में छेड़छाड़ के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर