बांदा: राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा कर्मी स्टाफ नर्सों ने सारा कामकाज बंद कर हड़ताल पर बैठ गई हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और मरीज परेशान हैं. इनका कहना है कि कई महीनों से इनकी सैलरी रोक दी गई है. इनकी मांग है कि इनका रुका हुआ वेतन दिया जाए.
बांदा: हड़ताल पर बैठीं मेडिकल कॉलेज की संविदा स्टाफ नर्स, मरीज परेशान - banda medical college contract staff nurse on strike
बांदा मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मी स्टाफ नर्स तीन दिनों से धरने पर बैठी हैं. उनका आरोप है कि कई महीनों से उनका वेतन रोक दिया गया है, जिसके कारण वे हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं.
वेतन रोके जाने पर संविदा स्टाफ नर्सें हड़ताल पर
बांदा जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन दिनों से लगभग 200 संविदा स्टाफ नर्सों ने सारा कामकाज बंद कर कॉलेज परिसर में हड़ताल पर बैठी हैं. इनका कहना है कि कई महीनों से इनका वेतन रोक दिया गया है. इनकी मांग है कि इनका रुका वेतन दिया जाए.
पहले की कंपनी इन्हें 20 हजार रुपये के हिसाब से सैलरी देती थी, लेकिन अब नई कंपनी इन्हें लगभग 16 हजार रुपये का ही भुगतान कर रही है, जो गलत है. ऐसी स्थिति में यह सभी लोग काम नहीं करेंगे. धरने पर बैठे नर्सों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर भी मामले में गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया है.