उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - बांदा की ताजी खबर

बांदा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे बरामद किए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 9:07 PM IST

बांदा: जिले में शनिवार को पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इसमें भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस व असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी.

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव के जंगल का है. यहां पर एक अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होने की पुलिस को जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम देवालाल, हर्षवर्धन और अजय हैं. ये तीनों बांदा जिले के बबेरू और बिसंडा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने फैक्ट्री से 20 बने तमंचे, 3 अर्धनिर्मित तमंचे, 13 जिंदा कारतूस, 6 खाली खोखे समेत असलहे बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा. छापे के दौरान तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को छापेमारी से भारी मात्रा में असलहे व असलहा बनाने का सामान मिला है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि अवैध असलहा फैक्ट्री के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पूछताछ के जरिए पता लगाया जा रहा है कि तमंचों की सप्लाई कहां-कहां होती थी और कौन-कौन लोग इस गैंग से जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ेंः प्रयागराज के होटल में रुके थे अतीक के तीनों हत्यारोपी, टीवी पर सिर्फ देख रहे थे माफिया की न्यूज, दो मोबाइल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details