बांदा: जिले में शनिवार को पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इसमें भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस व असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी.
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव के जंगल का है. यहां पर एक अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होने की पुलिस को जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम देवालाल, हर्षवर्धन और अजय हैं. ये तीनों बांदा जिले के बबेरू और बिसंडा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने फैक्ट्री से 20 बने तमंचे, 3 अर्धनिर्मित तमंचे, 13 जिंदा कारतूस, 6 खाली खोखे समेत असलहे बरामद किए हैं.