उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी के साथ पुलिस पर छेड़खानी का आरोप, IG ने की जांच टीम गठित - बांदा का समाचार

बांदा में एक किशोरी काफी लंबे समय से परिवार के साथ अनशन पर बैठी है. उसका आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की और उसे गायब कर दिया.

भाई के लिए परिवार के साथ अनशन पर बैठी किशोरी
भाई के लिए परिवार के साथ अनशन पर बैठी किशोरी

By

Published : Dec 2, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:00 PM IST

बांदाः भाई को कुछ लोगों पर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए एक किशोरी अपने परिवार के साथ लंबे समय से अनशन पर बैठी है. किशोरी और उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. आरोप है कि एक दिन स्थानीय पुलिस उनके घर पहुंची और किशोरी के साथ उन्होंने छेड़खानी की और परिजनों से भी अभद्रता की. जिसके बाद पीड़ितों को जब इंसाफ नहीं मिला तो ये अनशन पर बैठ गए.

फिलहाल मामले की जानकारी जब आईजी को हुई तो आईजी ने मामले को लेकर एक जांच गठित की है और पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी है. जिसको लेकर आज सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोषा दिया और अनशन को खत्म कराया.

किशोरी के साथ पुलिस पर छेड़खानी का आरोप

गौरतलब है कि पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक किशोरी बांदा शहर के अशोक लाल पार्क में अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठी है. आरोप है कि इसके भाई को इसके गांव के ही रहने वाले राजबहादुर ने कुछ दिन पहले मारपीट दिया था और गायब कर दिया था. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. लेकिन इन्हें न्याय नहीं मिला. वहीं गिरवा थाने की पुलिस इनके घर पहुंची और आरोप ही कि किशोरी से उन्होंने छेड़खानी की और परिवार से भी बदसलूकी की. जिसको लेकर परिवार अनशन पर बैठा था.

वहीं इस मामले कि जब आईजी के. सत्यनारायण को जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की जांच सीओ सिटी आर. के. सिंह को दी है. जिसको लेकर आज सीओ सिटी अनशन स्थल पर पहुंचे और परिवार को पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया और अनशन को खत्म कराया.

इसे भी पढ़ें- जलते हुए घर में मिली महिला के हाथ-पैर बंधी लाश...हत्या के राज खंगालने में जुटी पुलिस

पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी आरके सिंह ने बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की यह घटना है. जहां पर एक युवक काफी दिनों से लापता है. जिसको लेकर उसका परिवार यहां अनशन पर बैठा है. इन लोगों का गांव के कुछ लोगों पर युवक को गायब कर देने का आरोप है. तो वहीं स्थानीय पुलिस पर भी इन्होंने कुछ आरोप लगाए हैं. जिसको लेकर आईजी ने एक जांच टीम को गठित किया है, जिसका मैं जांच अधिकारी हूं और मैं अब इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर आगे की कार्रवाई करूंगा.

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details