बांदाः बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव के पास शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी व मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, बोलेरो चालक को अपनी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यह लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने थे.
छतरपुर जिले के रहने वाले रज्जू अपनी पत्नी अनीता व बच्ची मिस्ती के साथ बांदा आए हुए थे. यहां से वापस छतरपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. घटना में जहां बाइक चला रहे युवक ने मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसकी पत्नी और मासूम बच्ची ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.