बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पति ने उसके प्रेमी पर भी हमला किया. प्रेमी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं गुस्साए पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं कटा सिर लेकर पति कोतवाली पहुंच गया.
बता दें कि पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के नेता नगर मोहल्ले का है. जहां के रहने वाले किन्नर यादव नाम के युवक ने शुक्रवार सुबह अपने पड़ोस के रहने वाले रवि उर्फ बंटा को बुलाया. किन्नर यादव को यह शक था की रवि का उसकी पत्नी विमला के साथ अवैध संबंध है. जैसे ही रवि किन्नर यादव के दरवाजे पहुंचा इसी दौरान किन्नर यादव ने फरसे से उस पर हमला कर दिया. जब पत्नी विमला ने देखा तो वह रवि को बचाने के लिए दौड़ी. इसी दौरान पति किन्नर ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया. रवि ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
फरसा लेकर किया पत्नी का पीछा
पत्नी विमला भी अपनी जान बचाने के लिए भागी और अपने पड़ोसी के घर में घुस गई. लेकिन किन्नर यादव ने उसका पीछा करते हुए पड़ोसी के घर के अंदर ही घुस कर अपनी पत्नी विमला की फरसे से हत्या कर दी. किन्नर ने विमला का सिर धड़ से अलग कर दिया. पति किन्नर यादव पत्नी विमला के कटे सिर को हाथ में लटका कर लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर कोतवाली पहुंच खुद को सरेंडर कर दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को अपनी हिरासत में लिया. महिला के कटे सिर को अपने कब्जे में लेटे हुए घटनास्थल पर पहुंची. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
परिजनों ने बताया कि किन्नर यादव ने पड़ोस के रहने वाले रवि को बुलाया और अचानक रवि पर उसने फरसे से हमला कर दिया. जब विमला उसे बचाने दौड़ी तो उसने विमला पर भी हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसके कटे सिर को लेकर यहां से कोतवाली चला गया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की किन्नर यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके कटे सिर को लेकर कोतवाली में पहुंचा. इसे यह शक था कि इसकी पत्नी विमला का इसके पड़ोस के रहने वाले रवीकान्त नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसी को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने किन्नर यादव ने रवीकान्त पर भी हमला किया है. जिसमें वह घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हमने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.