बांदा: जिले में शनिवार को एक दंपति में विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं, महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव का है.
बाघा गांव में अजय नाम के युवक का अपनी पत्नी विनीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विनीता घर से निकली और गांव के बाहर खेतों की तरफ चली गई. फिर खेत मे बने कुएं में कूद गई. महिला को कुएं में कूदते हुए ग्रामीणों ने देखा तो वे कुएं की तरफ दौड़े और परिजनों को जानकारी दी. लेकिन जब तक महिला को कुएं से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. महिला के पति अजय को जब विनीता की मौत की जानकारी हुई तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.