उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Suicide in Banda : पहले पत्नी ने की खुदकुशी, फिर पति ने भी दी जान? - बांदा में पति और पत्नी

बांदा जिले में पति-पत्नी ने आत्महत्या (Suicide in Banda) कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
शहर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jan 14, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 9:14 AM IST

विवाद के बाद की आत्महत्या

बांदाःशहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में शुक्रवार शाम पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है पति-पत्नी में विवाद हो गया था, जिस पर महिला ने पहले खुदकुशी की और उसके बाद पति ने भी जान दे दी.

परिजनों ने बताया कि रामरूप व प्रीती का शुक्रवार की दोपहर अपने घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि प्रीती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे लेकर आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर ले जाते समय प्रीती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

मृतका के पिता व मां ने बताया कि 'हमारी बेटी प्रीति ने अपने पति से झगड़ा होने के बाद पहले जहरीले पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद हमारे दामाद रामरूप ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इनके तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी 6 साल की, दूसरी बेटी 3 साल की और एक 6 महीने का दुधमुहा बेटा है'.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 'मवई गांव में पति-पत्नी के द्वारा जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली थी. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की. प्रथम दृष्टया यह बात सामने निकलकर आई है कि मृतक रामरूप शराब के नशे में था और पति-पत्नी में आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद इन लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details