बांदा : जिले में पति व जेठानी पर महिला को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते पहले महिला को पति ने जमकर पीटा. इसके बाद उसकी जेठानी ने माचिस से आग लगा दी. मृतका के पति ने गैस चूल्हे में खाना बनाते समय आग से जलने की बात कही है. वहीं इलाज के दौरान मृतका ने मारपीट व आग से जलाने का बयान दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की कोई तहरीर मृतका के परिजनों ने नहीं दी है.
पति पर महिला को पीटने व जेठानी पर जिंदा जलाने का आरोप, मौत - खपटिहाकला गांव
जिले में पति व जेठानी पर महिला को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते पहले महिला को पति ने जमकर पीटा. इसके बाद उसकी जेठानी ने माचिस से आग लगा दी.
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहाकला गांव का बताया जा रहा है. यहां की रहने वाली सरस्वती नाम की महिला का अपनी जेठानी से किसी बात को लेकर बुधवार की रात विवाद हो गया था. महिला का पति सज्जन अपनी भाभी का पक्ष ले रहा था. जिसका सरस्वती ने विरोध किया तो महिला को पहले उसके पति ने जमकर पीटा और मर जाने को कहा. जिसके बाद फिर महिला को इसकी जेठानी ने आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद महिला को इसका पति व अन्य परिजन ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : ट्रेन की पटरियों के बीच स्थित इस दरगाह में मन्नत मांगने पहुंचते हैं जायरीन
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक महिला की आग से जलकर मौत हो जाने की घटना सामने आई है. जिसको लेकर हमने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी तक इस घटना के संबंध में किसी भी तरह की कोई तहरीर हमें प्राप्त नहीं हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप