बांदा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर जिले में सोमवार को एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई. सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर लगभग 21000 लोगों ने 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया. कार्यक्रम में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर, डीआईजी, बांदा के डीएम और एसपी समेत तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेताजी को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ लेने के बाद मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया.
शहर के महाराणा प्रताप चौराहे से बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर, डीआईजी और बांदा की डीएम और एसपी समेत तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं और स्थानीय लोग इकट्ठे हुए. जहां पर इन लोगों ने सबसे पहले नेताजी की प्रतिमा में फूल-मालाएं चढ़ाकर उनकी जयंती को मनाते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता मानव श्रृंखला बनाई. जिले भर के छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, व्यापारिक संगठनों के लोगों और स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. यहां पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर शपथ भी दिलाई.
सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी, इस मानव श्रृंखला का है यह उद्देश्य
कमिश्नर राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती है. जिसके अवसर पर हम सभी लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इस महीने सड़क सुरक्षा माह चला रही है. उसी के क्रम में नेताजी की जयंती के अवसर पर यहां पर विशाल मानव श्रृंखला को बनाया गया है. इस मानव श्रृंखला को बनाने का उद्देश्य यह है कि हम सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर सके. जिससे की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके. आज यहां पर लगभग 21000 लोग मानव श्रृंखला में सम्मिलित हो रहे हैं. यह मानव संखला लगभग 12 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही है, जिसके जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
मैनपुरी में सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बच्चों ने अनोखे रूप से आभियान चलाया, जिसमे स्कूली बच्चों ने मानव श्रंखला बना कर लोगों को जागरूक किया. यह मानव श्रंखला करीब 10 किलोमीटर लंबी दिखी. इस दौरान हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़क में हो रहे हादसों को लेकर सतर्क किया गया. कहा कि सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा बताया, जीवन बहुत अनमोल हैं. इस कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
संभल: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संभल जिले में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई. वहीं, प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद संभल में परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद संभल के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिलेभर की सड़कों पर स्कूली छात्र-छात्राएं दिखाई दिए मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को संदेश दिया कि वह यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
रामपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में सोमवार को यातायात माह के मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं ने अनोखा तरीका निकाला. मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. यातायात नियमों का सभी पालन करें. इस बात की सभी छात्र छात्राओं ने शपथ ली. वहीं, छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला में जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ और जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों के साथ खड़े हुए नजर आए.