उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बारिश की वजह से गिरा घर, हादसे में पांच बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा में बारिश के कारण एक घर के गिर जाने से पांच बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घर गिरने से पांच बच्चे घायल.

By

Published : Aug 22, 2019, 9:27 PM IST

बांदा: जिले में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछले तीन दिन से हो रही रुक-रुककर बारिश ने लोगों के सामने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. दरअसल बारिश के चलते जिले में एक घर गिर गया, जिससे पांच बच्चे दबकर घायल हो गए.

घर गिरने से पांच बच्चे घायल.
  • मामला बबेरू कोतवाली कस्बे के मर्का तिराहे का है.
  • इलाके में बारिश के कारण एक घर गिर गया.
  • हादसे में पांच बच्चे दबकर घायल हो गए.
  • घर में सुलेखा के बच्चे सोनू के साथ मोहल्ले के कई अन्य बच्चे खेल रहे थे.
  • घटना के समय घर में बच्चों के सिवाय और कोई मौजूद नहीं था.
  • मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को निकाला और इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
  • हादसे में तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही, जिसके चलते उन्हें जिले के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सुलेखा के घर में कोई नहीं था, सिर्फ बच्चे ही थे. बारिश की वजह से उसका घर गिर गया, जिसमें सभी बच्चे दब गए थे. हादसे में दबे बच्चों को बचा लिया गया है.
-स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details