उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: चिकित्सा अधीक्षक की कार्यशैली से नाराज स्टाफ ने की हड़ताल, परेशान रहे मरीज - बांदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

यूपी के बांदा जिले में चिकित्सा अधीक्षक की कार्यशैली से नाराज जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी शनिवार को कामकाज बंद कर हड़ताल पर चले गये. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

strike in hospital
स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने की हड़ताल.

By

Published : Mar 15, 2020, 12:15 PM IST

बांदा: जिले के जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी चिकित्सा अधीक्षक की मनमानी को लेकर परेशान है. जिसके चलते शनिवार को समुदायिक केंद्र के सभी कर्मचारी कामकाज बंद कर हड़ताल पर चले गये. नाराज कर्मचारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के गेट में तालाबंदी कर दी. इस दौरान मरीजों को परेशान होना पड़ा.

स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने की हड़ताल.

वहीं, सूचना पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.सी. कटियार मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मचारियों की शिकायत सुनी और पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:"एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर

स्टाफ का कहना है कि चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप पटेल हमेशा अनुपस्थित लगाकर हमारा वेतन रोक देते हैं. साथ ही हमारी संविदा खत्म करने की भी धमकी देते हैं. वहीं, महिला कर्मचारियों का कहना है कि चिकित्सा अधीक्षक हमरे साथ मनमानी और अभद्रता भी करते हैं. कई बार इनकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

स्टाफ की जो शिकायतें है उन पर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी और उनका वेतन को जल्दी ही दिया जाएगा.
डॉ. आर.सी. कटियार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details