बांदा: जिले के जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी चिकित्सा अधीक्षक की मनमानी को लेकर परेशान है. जिसके चलते शनिवार को समुदायिक केंद्र के सभी कर्मचारी कामकाज बंद कर हड़ताल पर चले गये. नाराज कर्मचारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के गेट में तालाबंदी कर दी. इस दौरान मरीजों को परेशान होना पड़ा.
वहीं, सूचना पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.सी. कटियार मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मचारियों की शिकायत सुनी और पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:"एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर