बांदा:जिलाधिकारी कार्यालय में एक सीएचसी के लगभग 50 की तादाद में स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएचसी के नए प्रभारी का विरोध कर प्रदर्शन किया. वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएचसी का प्रभारी न बनाए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि कुछ महीने पहले प्रभारी सीएचसी में तौनात थे और उस समय उन्होंने हम लोगों का बहुत उत्पीड़न किया था. इस वजह से हम लोग नहीं चाहते कि इन्हें सीएचसी का प्रभारी बनाया जाए.
स्वास्थ्य कर्मियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सीएचसी जसपुरा के कई स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचे, जहां उन्होंने नए सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप पटेल को सीएचसी प्रभारी न बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार को संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहले से तैनात सीएससी प्रभारी डॉक्टर अखिलेश सिंह को ही प्रभारी बनाए जाने की मांग की.