बांदा: जिलेकी नरैनी तहसील में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कई महीनों से वेतन न मिलने के चलते तहसील परिसर में आत्मदाह कर लिया, जहां उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है.
बांदा: गरीबी से परेशान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तहसील में किया आत्मदाह, मौत - चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तहसील परिसर में किया आत्मदाह
यूपी के बांदा में महीनों से वेतन न मिलने के चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तहसील परिसर में आत्मदाह कर लिया. इस दौरान मौजूद लोगों ने कर्मचारी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तहसील परिसर में किया आत्मदाह
वेतन न मिलने से नाराज तहसील कर्मचारी ने किया आत्मदाह
- घटना बांदा जिले के नरैनी तहसील परिसर की है.
- नरैनी कस्बे के देवेंद्र नगर निवासी चुन्नीलाल नरैनी तहसील में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे.
- परिजनों ने बताया कि चुन्नीलाल को कई महीने से वेतन नहीं मिल रहा था, जिससे वह काफी परेशान रहता था.
- जानकारी के मुताबिक लगभग अप्रैल माह के बाद से उसे वेतन नहीं मिला था.
- इसके पहले उसे किसी मामले में दोषी बनाकर अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया था.
- हालांकि कोर्ट के आदेश पर उसे दोबारा नियुक्ति मिल गई थी, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा था.
- कई महीनों से वेतन न मिलने के चलते खुद को आग के हवाले कर दिया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में कर्मचारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
- जलने से झुलसे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में 12 गोवंशों की मौत, चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई