बांदाः मरका थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही स्थानीय पुलिस पर पूरे मामले में आरोपी से सुलह-समझौते का दबाव बनाने को लेकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज. मरका थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने अपने ही गांव के रणजीत नाम के युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि 19 नवंबर की दोपहर रणजीत नाम का युवक किशोरी के घर पहुंचा. उस समय किशोरी घर में अकेली थी और युवक ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया. इसी दौरान किशोरी का भाई स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंच गया, किशोरी के भाई को देखकर आरोपी शिकायत करने पर दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद परिजन मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी से सुलह-समझौते को लेकर दबाव बनाया और इन्हें वहां से भगा दिया. इसके बाद परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई.
मरकी थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म की घटना हुई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस जल्द गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
-लाल भरत कुमार पाल, एएसपी